पुणे न्यूज डेस्क: केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग कराने के नाम पर एक व्यक्ति से सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुणे निवासी शीतल विजय परदेसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर अनुराग उनियाल नाम के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने खुद को भावना हिमालयन नाम की हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी का मालिक बताकर यह धोखाधड़ी की।
शीतल परदेसी अपने परिवार के साथ पिछले साल केदारनाथ धाम जाने की योजना बना रहे थे। मई 2024 में उन्होंने अनुराग उनियाल से संपर्क किया, जिसने पूरे परिवार की यात्रा का खर्च सात लाख रुपये बताया। भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने शीतल से यह रकम अपने खाते में जमा करवा ली। लेकिन जब तय तारीख पर यात्रा नहीं कराई गई और पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपी बहाने बनाने लगा और लगातार टालमटोल करता रहा।
काफी इंतजार के बाद जब शीतल को पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से दूसरे यात्री बच सकें।